कोडरमा, सितम्बर 3 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड स्थित चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित राजेश मेमोरियल अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मंगलवार को कोडरमा बनाम देवघर के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में कोडरमा की टीम ने एक गोल कर बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भी कोडरमा ने एक और गोल दागकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद देवघर की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। लेकिन मैच के आखिरी मिनट में कोडरमा ने निर्णायक गोल दागते हुए 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व मुखिया सुरेश कुमार के सौजन्य से कराया जा रहा है। मैच में रेफरी की भूमिका मृत्युंजय कुमार, संतोष यादव और बालगोविंद यादव ने निभाई। जबकि ...