बोकारो, फरवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में कोडरमा की टीम ने पाकुड़ की टीम को 138 रनों से पराजित किया। सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से रोहित भारती ने 59, नीरज यादव ने 43 व रजनीश कुमारने ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से तुषार घोष ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाबी पारी खेल हुए पाकुड़ की टीम 21.2 ओवर में 45 रनों पर सिमट गई । टीम की ओर से सर्वाधिक 12 रन ऋषिकांत राय‌ ने बनाए। गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से विकास कुमार यादव ने 9 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि निरंजन कुमार व कुमार हेमंत को दो-दो सफलता मिली। मैच मे...