गुमला, जनवरी 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित बी एन सिंह अंडर 19 (प्लेट) क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को कोडरमा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गुमला को 115 रनो से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा अंडर 19 की टीम ने 49.2 ओवरों में सभी विकेट के खोकर 199 रन बनाए। जिसमें प्रियांशु ने 79 और पीयूष ने 38 रनों का योगदान दिया। वही गुमला की ओर से अनिकेत ने 3 और मयंक ने 2 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला अंडर 19 की टीम 84 रनों पर सिमट गई। गुमला की ओर से आशीषन ने 29 रनों का योगदान दिया। वही, कोडरमा अनिकेत ने 5 और प्रियांशु ने 4 की विकेट लिए।कोडरमा के प्रियांशु को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ सिद्धार्थ राज सिन्हा,अंपायर एम ड...