कोडरमा, जुलाई 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने नगर परिषद की बारिश से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी। बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से दूधीमाटी वार्ड संख्या 11 स्थित विवेकानंद कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गई। बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। कॉलोनी में बड़े नाले की सुविधा नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। स्थानीय निवासियों के अनुसार नालियों की समुचित सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं मुहल्ले के दूसरे छोर पर नाले की सफाई न होने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर भी पानी का जमा...