कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में लगभग चार हजार से अधिक की आबादी निवास करती है, जबकि मतदाताओं की संख्या 12 हजार से भी अधिक बताई जाती है। मुख्य सड़क के किनारे स्थित होने के बावजूद यहां की समस्याओं पर अब तक अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका है। वार्ड के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या सबसे गंभीर रूप धारण कर चुकी है। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। लगातार हो रहे नए भवन निर्माण के दौरान नियमानुसार खाली जगह नहीं छोड़े जाने के कारण नालियों का समुचित निर्माण नहीं हो पा रहा है। परिणामस्वरूप बरसात के मौसम में घरों के आसपास और सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप ...