कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की शाम जांच के दौरान एक यात्री को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस की जांच के दौरान कोडरमा से गुरपा स्टेशन के बीच साधारण कोच के बाथरूम के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता दुःखन केवट, निवासी राणा बिगहा, थाना रूपनगर, जिला नालंदा (बिहार) बताया। आरपीएफ द्वारा जब उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग और हैंड बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पांच थैलियों में भरी देशी व विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 7080 मिलीलीटर शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2500 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद शराब को आगे की कार्रव...