कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना परिसर के क्वार्टर में शुक्रवार को थाना के कुक तालेश्वर कुमार (55 वर्ष) का शव पाया गया। बताया गया है कि वह बीमार चल रहे थे और घर में अकेले थे। उनके परिवार के लोगों ने सुबह फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद आसपास के लोगों से संपर्क कर जानकारी ली गई, और जब वहां पहुंचे तो तालेश्वर कुमार बेड पर मृत पाए गए और दरवाजा खुला हुआ था। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...