कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा उपायुक्त ने सोमवार को जिले में पहुंचे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात कोडरमा सर्किट हाउस में हुई, जहां दोनों अधिकारियों के बीच जिले की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की निगरानी और प्रशासनिक समन्वय को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से आईजी को अवगत कराया। आईजी ने भी जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर समन्वय से शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...