कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, कोडरमा द्वारा (मल्टी पर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी) के सशक्तिकरण विषयक एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रवि जैन ने की। जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव ने बताया कि जिले में कुल 111 केंद्र संचालित हैं, जिनमें से अब तक 40 ने सदस्यता ग्रहण की है। संघ के निर्णयानुसार तीन किस्तों में अंश जमा कर सदस्य बन सकते हैं। इस अवसर पर शत-प्रतिशत को सिद्धकोफेड से जुड़ने का आह्वान किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि कृषि एवं लघु वनोपज के संग्रहण एवं विपणन के कार्य हेतु केवल वही प्रस्ताव समर्पित कर सकेंगे जो सिद्धकोफेड के सदस्य बन चुके हैं। कार्यक्रम में सेल, रांची के प्रतिनिधिय...