कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कोडरमा जिले में इस वर्ष मनरेगा मद से बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिले के लिए निर्धारित कुल 1100 एकड़ भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध 869 एकड़ भूमि पर पौधे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार इस वर्ष कुल 1,12,998 पौधे लगाए गए हैं, जिनमें 91,566 फलदार और 21,432 इमारती पौधे शामिल हैं। फलदार पौधों में आम की विभिन्न किस्मों के अलावा अमरूद, नींबू आदि लगाए गए हैं, जबकि इमारती पौधों में सागवान, शीशम, गम्हार प्रमुख रूप से शामिल हैं। उपलब्धि के लिहाज से जिले में कुल मिलाकर लक्ष्य के मुकाबले लगभग 78 प्रतिशत पौधरोपण हुआ है। प्रखंडवार लक्ष्य एवं उपलब्धि जिले के छह प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण की स्थिति इस प्रकार रही- प्रखंड लक्ष्य ...