कोडरमा, सितम्बर 19 -- कोडरमा। उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों में 18, 19 एवं 20 सितंबर 2025 को विशेष राजस्व कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प दाखिल-खारिज, निबंधन, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए जनहित में आयोजित किया गया। आज आयोजित कैम्प में 30 दिनों से अधिक समय से लंबित आपत्ति सहित एवं आपत्ति रहित दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन किया गया। सभी अंचल मुख्यालयों में आयोजित इस विशेष कैम्प में दाखिल-खारिज से प्राप्त कुल 141 मामलों में से 49 मामलों की स्वीकृति दी गई और 36 मामलों का शुद्धि पत्र तैयार किया गया। इसके अलावा, राजस्व से संबंधित अन्य 140 मामलों में से 81 मामलों को तुरंत मौके पर निष्पादित किया गया। उपायुक्त ऋतुराज ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों के निपटारे ...