कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया की भारी कमी के कारण किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। जिले के हर हिस्से में यूरिया की किल्लत ने किसानों की फसलों की तैयारी और खेतों में खाद डालने की प्रक्रिया को प्रभावित किया है। वहीं मरकच्चो और जयनगर प्रखंड के अन्य हिस्सों में यूरिया की कमी अधिक गंभीर रूप ले चुकी है। किसानों का कहना है कि उन्हें अब यूरिया लगभग दुगुने दाम पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय बाजारों में ब्लैक में यूरिया के पैकेट लगभग 500 रुपये तक बिक रहे हैं। इस स्थिति ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है और वे सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। खेतों में उर्वरक की कमी के कारण धान और अन्य फसलें समय पर पोषण नहीं पा रही हैं, जिससे आगामी फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की सं...