कोडरमा, दिसम्बर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बरवाडीह में कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बैठक मुंशी दास की अध्यक्षता एवं बलदेव दास के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत कमेटी एवं बीएलए की नियुक्ति तेजी से की जा रही है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता का नाम बूथ स्तर पर छूट न जाए। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रवि शंकर सिंह एवं मालती चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्टी में शामिल होने वालों में लोकनाथ साव, गोपाल साव, चंद्रबल...