कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा। कोडरमा में भी हजारीबाग के एनएच-33 किनारे स्थित बभनवै पहाड़ जैसी घटना कभी भी हो सकती है। कोडरमा के डोमचांच, मरकच्चो और चंदवारा में खुलेआम पहाड़ों को काटा जा रहा है। खनन का लीज नहीं होने के बाद भी तस्कर पत्थरों की खुदाई और ढुलाई कर रहे हैं। कोडरमा की घनी हरियाली और ठोस चट्टानों से भरे कई खूबसूरत पहाड़ थे। लेकिन पत्थर कारोबारियों की अंधी लूट ने इसकी जड़ों को इस कदर खोखला कर दिया कि अब पहाड़ का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। हजारीबाग में सोमवार को हुई घटना कुछ इसी तरह के कारनामों का नतीजा है। कोडरमा जिले के डोमचांच में दर्जनों पहाड़ियों की जड़ों पर दिनरात बुलडोजर चलता है। डोमचांच और आसपास के लोगों ने बताया कि वर्षों तक यहां अवैध खनन और पत्थर तोड़ने का सिलसिला चल रहा है। डोमचांच प्रखंड में खुलेआम पहाड़ के निचले हि...