कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में दिव्यांगजनों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं का व्यापक लाभ देने का दावा किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग का दावा है कि कोडरमा में कुल 6407 दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के लाभुक हैं। दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना तथा राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही हैं। यह दावा किया जा रहा है कि दोनों योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय योजना हेतु 80 प्रतिशत तथा राज्य योजना हेतु 40 प्रतिशत दिव्यांगता अनिवार्य है। जिले में सबसे अधिक 1446 लाभुक जयनगर प्रखंड में पंजीकृत हैं। इसके अलावा कोडरमा ...