कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पड़ोसी जिला नवादा में आज मंगलवार को मतदान है। ऐसे में सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन की ओर से नौ नवंबर की शाम छह बजे से 11 नवंबर तक ड्राई डे घोषित किया है। इस दौरान जिले की सभी शराब की दुकानें और बियर बार बंद रहेंगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत यह आज शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले शराब की दुकान खोलने या होटलों में पीने और पिलाने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...