कोडरमा, नवम्बर 28 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य की पहली वर्षगांठ पर भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोडरमा जिले के 192 नवनियुक्त सहायक आचार्य शिक्षकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुँचे हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कोडरमा से चयनित शिक्षकों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के 86 शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा कक्षा 1 से 5 के लिए कुल 106 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरों पर उत्साह और उपलब्धि की झलक साफ दिखी। उन्होंने कहा कि यह अवसर लंबे इंतजार के बाद मिला है, जो उनके परिवार के लिए अत्यंत ख...