कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में आज राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण हेतु जिला स्तरीय हितधारकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक अंकेक्षण टीमें, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित हितधारक शामिल हुए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रवि जैन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "सामाजिक अंकेक्षण एक पारदर्शी और उत्तरदायी शासन प्रणाली की ओर सशक्त कदम है। इससे योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ती है और हितग्राहियों तक वास्तविक लाभ सुनिश्चित होता है।" उन्होंने सभी हितधारकों से अपील की कि वे सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया ...