कोडरमा, नवम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दिल्ली की सीमाओं पर शुरू हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के पाँच वर्ष पूरे होने के अवसर पर एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) व केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को कोडरमा जिला मुख्यालय में हजारों किसान व मजदूरों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन के पांच वर्ष पूरे होने के मौके पर किसानों ने 736 शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आंदोलन को फिर से तेज करने का संकल्प लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 380 दिनों तक चले ऐतिहासिक संघर्ष ने भाजपा-नीत एनडीए सरकार को तीनों कॉर्पोरेट-समर्थक कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर किया था। लेकिन 9 दिसंबर 2021 को मोदी सरकार द्वारा एसकेएम को दिए गए लिखित आश्वासन - एमएसपी, कर्जमाफी और बिजली क्षेत्र का निजीक...