कोडरमा, सितम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में आधार नामांकन से वंचित समुदाय के सदस्य, 0-5 वर्ष के बच्चे, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभुक महिलाएं, पोषाहार प्राप्त करने वाली महिलाएं, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मरकच्चो प्रखंड के पपलो एवं कोडरमा प्रखंड के पुरनानगर में विशेष आधार कैम्प का सफल आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने बच्चों व परिवार के साथ आधार नामांकन कराया। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पंजीकरण हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं, जिससे लाभुकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इन शिविरों के माध्यम से विशेष...