कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलीट) , रांची के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इस पहल के तहत युवाओं को रोजगारोन्मुखी कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इन कोर्सों को इस प्रकार तैयार किया गया है कि वे छात्रों को आईटी क्षेत्र में कार्य करने योग्य बना सकें और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान कर सकें। उपायुक्त ऋतुराज ने इस अवसर पर कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी आज के युग की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई क्षेत्र है। युवाओं को इसमें प्रशिक्षित कर हम ...