कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन पर कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। झुमरी तिलैया नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश कुमार की उपस्थिति में इमाम क्लिनिक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी के प्रति सम्मान और शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता सदूद खान ने किया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज सहाय 'पिंकू' मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सहाय ने कहा कि त्याग, तपस्या, सादगी, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रहित में योगदान के लिए सोनिया गांधी का नाम सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...