कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला प्रभारी के निर्देशानुसार कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंडवार संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति को लेकर एक कार्यालय आदेश जारी किया गया। जारी सूची के अनुसार कोडरमा प्रखंड के लिए अनिल यादव को संयोजक तथा प्रकाश रजक को सह-संयोजक बनाया गया है। डोमचांच में ग़ालिब मंसूरी संयोजक और अरुण यादव सह-संयोजक होंगे। मरकच्चो प्रखंड के लिए अनिल रविदास संयोजक तथा अशरफ अली सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जयनगर में नवाब आलम को संयोजक बनाया गया है जबकि मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सरोज खान और मोहम्मद गुलजार सह-संयोजक होंगे। इसी प्रकार चंदवारा प्रखंड के लिए आशीष पांडेय संयोजक तथा राजेंद्र साव और उमाशंकर रविदास सह-संयोजक होंगे। तिलैया नगर में उमेश साव संयोजक बनाए गए हैं जबकि हुसैन अली और अरविंद सेठ सह-...