कोडरमा, फरवरी 14 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन स्कूल परिसर में कोडरमा जिला की कबड्डी बालक और बालिका टीम का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता बनने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। स्कूल के डारेक्टर सुनील जैन ने सभी प्रतियोगी को खेल में उच्चतम प्रदर्शन करने पर सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिन्हा, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन , सचिव धर्मेन्द्र सिंह को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कबड्डी टीम के बालक व बालिका वर्ग के सभी खिलाडियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अभिषेक जैन व शिक्षिका पूजा कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...