कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल में मंगलवार शाम फ्लाई ऐश लदा एक हाइवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि वाहन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। घाटी के दूत और हादसे में घायलों के हमदर्द कहे जानेवाले सागर कुमार गिरी घटना की सूचना मिलते ही घाटी में पहुंचे। इस हादसे में चालक को हल्की चोट आई, जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया। वाहन को कोडरमा से फ्लाई ऐश लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। गनीमत रही कि हाइवा सड़क किनारे पलटा, जिससे यातायात प्रभावित नहीं हुआ और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...