कोडरमा, मई 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह रिफाइन लदा टैंकर पलट गया। टैंकर में रिफाइन होने की सूचना पर आसपास के दर्जनों लोग पहुंचे और तेल लूट लिया। इस दौरान एनएच पर करीब एक घंटे तक आवाजाही बाधित रही। यह घटना कोडरमा घाटी की नौवा माइल स्थित बंदरचुआं में घुमावदार मोड़ के पास हुई। इस घटना में टैंकर के चालक को भी चोट आयी है। सह चालक ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के हल्दिया से रिफाइन तेल लादकर कोडरमा के रास्ते नेपाल जा रहे थे। इसी दौरान घाटी में यह घटना हो गई। टैंकर के पलटते ही उसमें लदा रिफाइन सड़कों पर बहने लगा। टैंकर पलटने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली सभी लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डेगची लेकर वहां दौड़ पड़े। साथ ही जिसे जितना बना लूट ले गया। कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कु...