कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा। कोडरमा घाटी में गुरुवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) से राख (ऐश) लेकर नवादा की ओर जा रहा एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी बच्चू यादव के बेटे 35 वर्षीय मुकेश यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर जैसे ही घाटी के तीखे मोड़ पर पहुंचा, उसका नियंत्रण बिगड़ गया। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर तेजी से नीचे की ओर फिसलता चला गया और सड़क किनारे पलट गया।ट्रेलर में चालक के अलावा एक खलासी और दो मजदू...