कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित कोडरमा घाटी के बंदरचुआं के समीप सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार श्री लक्ष्मी नामक बस कोलकाता से नवादा होते हुए वजीरगंज जा रही थी। इसी दौरान घाटी में अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से चालक और यात्री सुरक्षित रहे। घटना की सूचना पर कोडरमा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे लगवाया, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। बाद में यात्री अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कोलकाता से बिहार जाने वाली अधिकांश बसें ओवरलोड: स्थानीय लोगों ने बताया कि कोलकाता से बिहार जाने वाली अधिकांश बसें छत पर भ...