कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना एनएच-20 पर नौवां माइल के पास सोमवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और एक उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, चावल लदा एक ट्रक कोलकाता से बिहार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जबकि ईंट लदा ट्रक पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया। इससे ईंट लदा ट्रक और ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल तीनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। उनकी पहचान बिहार निवासी अख्तर शेख (पिता मो. नाजिर शेख), छट्टू यादव (पिता रामबृक्ष यादव) और हजारीबाग निवा...