कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना रोड के लाठवाहिया के समीप अहले सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर में स्पंज लोड कर कोडरमा घाटी के रास्ते बिहार की ओर जा रहा था, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि प्रशासन की तत्परता से धीरे-धीरे गाड़ियों का परिचालन सामान्य हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...