कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास शनिवार की सुबह एक ट्रेलर हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर कोडरमा से रजौली की ओर जा रहा था। नौवां माइल के समीप अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे एक अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक सुरक्षित बच निकला। हादसे के बाद जिस ट्रक को टक्कर लगी वह तुरंत मौके से बिहार की ओर रवाना हो गया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर वहीं पर शनिवार की शाम तक क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ा है। सड़क पर गाड़ी खड़ी रहने से इस मार्ग पर करीब आधा घंटा तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही...