कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा घाटी की जामसोती नाला के पास रविवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रक और हाईवा में टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक और हाईवा के चालक तथा खलासी मिलाकर चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद करीब आठ घंटे तक कोडरमा घाटी में जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान रांची-पटना रोड से होकर गुजरनेवाले यात्री और वाहन चालक परेशान रहे। बताया जाता है कि हाईवा डोमचांच से गिट्टी लोड कर बिहार जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे गेहूं लदे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। इसमें ट्रक चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए ...