कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना रोड स्थित नौवां माइल घाटी के पास गुरुवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक चालक अजय यादव (निवासी-बांका, बिहार) बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में रेल की पटरी लदी हुई थी और वह कोडरमा होते हुए बिहार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक ने अचानक चकमा दे दिया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक अजय यादव ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से छलांग लगा दी, जिसके कारण उन्हें केवल हल्की चोटें आईं। घटना की जानकारी पास में मौजूद युवक सागर कुमार गिरी ने तुरंत पेट्रोलिंग वाहन व 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुँची और 108 एम्बुलेंस की म...