कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड पर बुधवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। रामगढ़ के कुजू से कोयला लोड कर बिहार की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय ट्रक में सवार चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के कारण ट्रक से लदे कोयले सड़क पर बिखर गए, जिससे घाटी मार्ग पर करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इस दौरान कई यात्रियों की गाड़ियां भी मार्ग में फंसी रहीं। सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से साथ ही क्रेन के माध्यम से सड़क से ट्रक और बिखरे हुए कोयले को हटवाया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास के बाद सड़क पर परिचालन सामान्य हो सका। पुलिस ने दुर्घ...