कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कोडरमा घाटी में मंगलवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छड़ लदा ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। घाटी में पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश (पिता राम सुरेश), ग्राम रमवापुर, इटावा बाजार, बस्ती अमोढ़वा जिला- सेमरियावान, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और वे अपने घर से कोडरमा के लिए रवाना हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...