कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कोडरमा घाटी के नौवांमाइल पर शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गैस टैंकर को बचाने के प्रयास में रिफाइन लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक व उपचालक बाल-बाल बच गए, जिसे बड़ी राहत माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिफाइन से भरा ट्रक कोडरमा होते हुए पटना की ओर जा रहा था। तभी नौवां माइल के समीप एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहा गैस टैंकर अचानक उसके सामने आ गया। दोनों वाहन चालकों ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन रिफाइन ट्रक सड़क किनारे पलट गया और गैस टैंकर भी सड़क किनारे खाई में फंस गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदा रिफाइन के कार्टून सड़क पर बिखर गए। घटना ...