कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर लेकर राजगीर जा रही बस शनिवार सुबह कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 21 छात्राएं सवार थीं। दुर्घटना होते ही घाटी में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार की आवाज गूंज उठी। मौके से गुजर रही कई गाड़ियों की मदद से सभी छात्राओं को तुरंत सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। अस्पताल में जुटे कई अधिकारी हादसे की सूचना मिलते ही कोडरमा डीसी ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम सहित कई वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। डीसी ने सभी घायल छात्राओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि कुछ बच्चियों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने और छात्राओ...