कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के कोडरमा घाटी के नौवा माइल के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक गैस टैंकर और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। हालांकि टक्कर में दोनों वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बिहार से सवारियों को लेकर कोडरमा की ओर आ रही थी। जैसे ही बस कोडरमा घाटी के नौवा माइल क्षेत्र में पहुंची, सामने से आ रहे गैस टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह चकनाचूर हो गए। गनीमत रही कि बस में बैठे यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी ...