कोडरमा, दिसम्बर 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कोडरमा घाटी में कोयला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को सदर अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। घायल चालक की पहचान टेंचू कुमार, ग्राम बेलदारी (गोविंदपुर), जिला नालंदा (बिहार) निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक झारखंड से कोयला लोड कर बिहार की ओर जा रही थी, तभी कोडरमा घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बावजूद बड़ी दुर्घटना टल गई और सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...