कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में सोमवार को एक लोहा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक बोकारो से बिहार की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को चकमा देने के प्रयास के दौरान लोहा लोड ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। सौभाग्य से, इस हादसे में ट्रक का चालक सुरक्षित रहा। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि ट्रक पलटने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ और सड़क जाम जैसी कोई समस्या भी नहीं उत्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...