कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा। कोडरमा गौशाला समिति की ओर से कोडरमा थर्मल पाववर स्टेशन (डीवीसी) के पदाधिकारियों को कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया। समिति ने मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर, डीजीएम कौशिक राय, प्रबंधक आशीष परीदा एवं अन्य अधिकारियों को नौ नवंबर को आयोजित कवि सम्मेलन तथा 11 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर गौशाला समिति की ओर से अरुण मोदी एवं अरविंद चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को गौ माता के आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अभियंता श्री मनोज ठाकुर ने गौशाला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि "गौशाला में 400 गौवंश की सेवा करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। यहां बीमार, वृद्ध एवं असहाय गौमाताओं की सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है, जो हम सभी ...