कोडरमा, नवम्बर 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद सोमवार को कोडरमा पहुंचे। गौशाला परिसर पहुंचने पर श्री कोडरमा गौशाला समिति के उपाध्यक्ष महेश दारूका ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोग अध्यक्ष का स्वागत किया। आयोग द्वारा स्वीकृत 40 लाख रुपये की लागत से बने तीन बहुउद्देशीय हॉल में से दो नवनिर्मित भवनों का उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री कोडरमा गौशाला समिति के कार्यकारी सचिव जितेंद्र कुमार, अरुण ने गौशाला की वर्तमान गतिविधियों, योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में समिति के जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ. अरविंद सिन्हा, महासचिव ओमप्रकाश खेतान, संजय अग्रवाल, मनोज केडिया, पवन चौधरी, सज्जन शर्मा, जामित खेतान,अनंत चंद्रा...