कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा गौशाला समिति यदूटांड़ झुमरी तिलैया के तत्वावधान में 22 से 28 दिसंबर तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथा वाचक आचार्य पंडित पतंजलि शर्मा द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली कथा में श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता से भरपूर दिव्य प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा। प्रथम दिन 22 दिसंबर को श्रीमद्भागवत कथा माहात्म्य, राजा परीक्षित को शुकदेव जी से कथा श्रवण व भक्ति महारानी के आगमन का वर्णन किया जाएगा। अंतिम दिन 28 दिसंबर को श्रीकृष्ण विवाह, सुदामा चरित्र, हाइवैश्विक उपदेश, शुकदेव विदाई और राजा परीक्षित मोक्ष कथा के साथ सप्ताहभर चलने वाली कथा का समापन होगा। समिति ने नगरवासियों व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर कथा रस का लाभ उठाने क...