कोडरमा, अप्रैल 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पूर्व-मध्य रेल, हाजीपुर के क्षेत्रिय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य रामरतन महर्षि ने पूर्व-मध्य रेल, हाजीपुर को एक ज्ञापन सौंप कोडरमा-गिरिडीह रेलमार्ग पर पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाने व यात्रा अविधि समय को घटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर व कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर दो ट्रेनें चलती है, लेकिन दोनों पैसेंजर ट्रेन पूरे दिन में एक ही फेरा लगाती है, जो अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों ट्रेनें एक साथ रविवार को बंद रहती है, इसस इस रेल मार्ग के यात्रियों की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कोडरमा-गिरिडीह रेलमार्ग पर संचालित कोडरमा-महशेपुर व कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो अलग-अलग ट्रेन रैक से करके दोनों ट्रेन के दो-दो फेरे करने की मांग की। साथ हीं इस...