कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल के कोडरमा-न्यू गिरिडीह रेलखंड में मंगलवार को रेलवे द्वारा सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान धनबाद मंडल में चलाए जा रहे बड़े पैमाने के टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस अभियान के दौरान कुल 44 यात्रियों को बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से कुल Rs.11,940 की जुर्माना राशि वसूली गई। पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। जांच के दौरान स्टेशनों पर स्थित अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि कई यात्री यात्रा से पूर्व टिकट नहीं ले रहे हैं, जो रेलवे नियमों का उल्लंघन है। धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ...