कोडरमा, जनवरी 20 -- कोडरमा कोडरमा को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। हावड़ा-आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन आगामी 22 जनवरी 2026 से शुरू होगा। पहले ही दिन टिकट बुकिंग शुरू होते ही ट्रेन हाउसफुल हो गई, जिसके चलते कई यात्रियों को टिकट रिग्रेट का सामना करना पड़ा। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद मोहम्मद इकबाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 22 जनवरी 2026 से हावड़ा से चलेगी। आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 24 जनवरी 2026 से आनंद विहार से परिचालित होगी। इस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन 18 जनवरी 2026 को किया गया। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत धनबाद, गोमो एवं पारसनाथ स्टेशनों पर ट्रेन को हरी झंडी ...