कोडरमा, मार्च 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । अभ्रक नगरी से जाना जाने वाला कोडरमा जिले की पहचान जल्द हीं पर्यटन क्षेत्र के रूप में मिलेगी। केन्द्र और राज्य सरकार तिलैया डैम को पर्यटक के क्षेत्र में अलग पहचान देने के लिए कई योजनाएं ला रही है। झारखंड सरकारी की बजट में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें तिलैया डैम भी शामिल है। फिलहाल तिलैया डैम के उरवां में एडवेंचर पार्क का निर्माण करीब ढाई करोड़ की लागत से कराया गया है। जबकि आने वाले समय में यहां अन्य कई कार्य किए जायेंगे। तिलैया डैम को अंतराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आने वाले वित्तीय वर्ष में कई कार्य किए जाएंगे। केन्द्र सरकार से भी यहां पर्यटन के विकास के लिए करीब 37 करोड़ रू का आबंटन दिया जा रहा ...