कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा। कोडरमा जिले के करमा में 24 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड वाला अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर अस्पताल बनाया जाएगा। यह अस्पताल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा और चिकित्सा व्यवस्था को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। इस अत्याधुनिक अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल में आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर, लेबर रूम, चाइल्ड केयर यूनिट, इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, आइसोलेशन वार्ड, और डिजिटल जांच सुविधाएं जैसे अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध होंगे। साथ ही, 24 घंटे इलाज की व्यवस्था, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, गैस पाइपलाइन और मरीजों के लिए कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी। निर्माण 18 माह में होगा पूर्ण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण ...