कोडरमा, जुलाई 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा कोर्ट के समीप मंगलवार को भारी मात्रा में बांस लेकर जा रहा टेंपो हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, टेंट के लिए बांस लेकर आ रहा टेंपो एक टैंकर वाहन में फंस गया, जिससे असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। कोर्ट परिसर के पास मौजूद लोगों और तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो में सवार चालक समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे बांस को हटाकर सड़क को खाली कराया गया और यातायात सामान्य हुआ। मालूम हो कि छोटे से ऑटो पर ओवरलोड के कारण यह हादसा हुआ। ओवरलोड ...