कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा, संवाददाता । राशन कार्डधारकों को ई- केवाईसी अनिवार्य कराना अनिवार्य है। इसके लिए 30 अप्रैल तक तिथि निर्धारित है। इसको लेकर लाभुकों में आपाधापी की स्थिति बनी हुई है। ई-केवाईसी कराने के लिए आपूर्ति विभाग और राशन दुकान में लाभुकों की भीड़ लगी हुई है। पूरे जिले में अब तक एक लाख 33 हजार 210 राशन कार्डधारी हैं,जिसकी सदस्यों की संख्या 6 लाख 8 हजार 838 है। इनमें 4 लाख 84 हजार 166 सदस्यों का ई-केवाईसी कराया जा चुका है। जबकि एक लाख 24 हजार 672 सदस्यों का ई-केवाईसी कराना शेष है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चंदवारा प्रखंड में 16 हजार 25 राशन कार्डधारी है,जिनमें 72 हजार 602 सदस्यों के विरुद्ध 59 हजार 603 सदस्यों का ई-केवाईसी करा लिया गया और 12 हजार 999 सदस्यों का बाकी है। डोमचां प्रखंड में 23 हजार 942 राशन कार्डधारी है...